देखिए:-आखिर कहा हुई हादसा या हुआ हमला
-कार सवार हमला कर लगाई बाइक को आग
-पुलिस को भी थी सूचना,हल्द्वानी नंबर की है बाइक
न्यू देवभूमि:- जयनगर दिनेशपुर मुख्य मार्ग पर एक ऐसी घटना की चर्चा है कि हल्द्वानी नंबर की बाइक सवार युवक को रोककर कुछ कार सवार युवकों ने हमला किया और बाइक को आग के हवाले कर दिया,जबकि पुलिस को एक घटे से अधिक समय के बाद सूचना मिली। तो पुलिस से मोका मुयायना किया और घटना की जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
बताते चले कि जयनगर मुख्य मार्ग पर संडे बाजार के नजदीक एक अवेंजर हल्द्वानी नंबर की बाइक धू धू कर जल रही थी। कुछ लोगो का कहना था हल्द्वानी नंबर की कार सवार युवकों ने ही युवक पर हमला किया और बाइक को आग लगाई। अब सवाल यह उठता है कि यदि बाइक में खुद आग लगती तो बाइक स्वामी जरूर फायर या पुलिस को सूचना देता।लेकिन पुलिस को एक घटे बाद खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली। अब देखना यह हे कि तफ्तीश में हादसा है या फिर हमला होने की पुष्टि होती हैं