-गांव मलसी में तड़तड़ाई गोलियां
-मुस्लिम समुदाय आमने-सामने
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
एक माह पहले मजहबी तालीम की आड़ में आठ से 12 साल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी मौलवी को जेल भेजने के बाद गांव मलसी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जहां गांव का एक ध डा आरोप को गलत बता रहा है। वहीं दूसरा धडा शिकायतकर्ता व मौलवी के खिलाफ पैरोकारी कर परिवार के साथ खड़ा है।
मंगलवार की देर रात्रि यहीं रंजिश खुलकर सामने आई। जहां मुस्लिम समुदाय के दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया और एक दूसरे पर जमकर गोलियां तड़तड़ाई। इसमें दोनों पक्ष के कई लोग छर्रे व धारदार हथियार लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की वीडियो और भगदड़ की भी वीडियो वायरल हो चुकी है। जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग घर पर हमला बोल रहे है।
——————————