-लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम हुई साजिश
-सैकड़ों की यात्रियों की बची,जीआरपी हुई अलर्ट
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। देश के खिलाफ देशद्रोह कुछ न कुछ साजिश रचते ही रहते है। ऐसे ही एक मामला रामपुर-रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर रचा गया। जहां साजिशकर्ता ने लोहे का पाइप रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। उस वक्त नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस में सैकड़ों यात्री यात्रा कर रहे थे,लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से साजिश नाकाम हो गई।
बताते चले कि बुधवार की रात्रि पौने दस बजे किसी व्यक्ति ने रुद्रपुर सिटी स्टेशन होम सिग्नल के पास(12091) नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लोहे का पोल ट्रैक पर रख दिया था। जैसे ही लोको पायलट ने ट्रैक पर पोल दिखने पर ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
—————————
कोट
नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस की पटरी पर लोहे का पाइप को इस प्रकार से रखा गया था। ताकि शताब्दी एक्सप्रेस पलट जाएं या फिर भारी नुकसान हो जाएं। यदि साजिशकर्ता की साजिश कामयाब हो जाती है। तो जनहानि होने की संभावना थी,लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। मुकदमा दर्ज कर आरपीएफ-जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे की सभी खुफिया एजेंसी सक्रिय हो चुकी है और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएंगा।
अशोक कुमार,एसपी रेलवे।