देखिए:-कहां विधायक के पुतले पर हुई चप्पलों की बरसात
-निकाली गई पुतले की शव,दिखा भारी आक्रोश
-बंगाली समाज ने फूंका विधायक चौहान का पुतला
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। बंगाली समाज पर अपनी टिप्पणी देना गैरसैंण विधायक मुन्ना सिंह चौहान को भारी पड़ता जा रहा है। बयान से खफा ट्रांजिट कैंप के बंगाली समाज के लोगों ने विधायक चौहान के पुतले की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन से चप्पलों की बरसात कर डाली।
——————–
कोट
बंगाली नेता परिमल राय ने कहा कि देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक बंगाली समाज ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि माना है। विभाजन के वक्त भारत सरकार ने समाज के लोगों को जमीन दे कर विस्थापित किया। बावजूद इसके विधायक चौहान ने बिना तथ्यों को जानकर बेहुदा व शर्मनाक बयान देकर समाज को अपमानित करने की कोशिश की। विधायक ने सार्वजनिक मांफी नहीं मांगी,तो भाजपा का बहिष्कार किया जाएंगा।
———————-