-प्रमुख कारोबारी व महिला दंत चिकित्सक है आंचल
-फायरिंग की वीडियो इंस्टाग्राम पर हुई वायरल
न्यूज देवभूमि,रूद्रपुर।
शहर के गुरु मां इंटरप्राइजेज के एमडी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी डॉ आंचल ढींगरा द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर टश न दिखाने का वीडियो वायरल हो गया है। जो कि शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है,क्योकि आंचल ढींगरा शहर की वरिष्ठ महि ला दंत चिकित्सक भी है।
31 अक्टूबर दीपावली की रात्रि को गदरपूर के करतारपुर फार्म हाउस में हुई फायरिंग की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुई और य ही वीडियो जब सोशल मीडिया में चली। तो शहर में चर्चा का विषय बन गई,क्योंकि शहर के प्रमुख कारोबारी होने के साथ साथ लाइसेंस धारक डॉ ऑचल ढींगरा खुद एक डेंटल चिकित्सक है। जिसकी भनक लगते ही कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूडी ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर कारोबारी की पत्नी व महिला चिकित्सक को लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करना महंगा पड़ गया।
——————————