देखिए:–क्यों गाता था अक्षेश्वर,ठोक देंगे कट्टा सा,आईये ना हमरे बिहार में
बिहार का फेमस गाना गाकर सिवान में दिखाता था दबंगई
-स्थानीय लोगों ने दी एसटीएफ को जानकारी
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। ठोक देंगे कट्टा से,आइए ना हमरे बिहार में जी हां यह गाना बिहार का फेमस गाना है। जिस वक्त ठग अक्षेश्वर तिवारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। उस वक्त इलाके में इसी गाने की चर्चा थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी इसी गाने को गाकर इलाके में दबंगई दिखाता था।
———————-
एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी को अंजाम देने वाला अक्षेश्वर एक शातिर ठग है और वर्ष 2010 में सिडकुल रुद्रपुर की एक नामी गिरामी ऑटो कंपनी में सीनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2008 के करीब उसने कंपनी में जॉइनिंग की थी और वर्ष 2010 में ठगी को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। फरारी के दौरान वह कई स्थानों पर छिपा और कुछ माह बाद वह सीधे बिहार के सिवान जाकर रहने लगा। एक माह की तफ्तीश व गिरफ्तारी के दौरान जब इलाके में पूछताछ की। तो स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर आरोपी अक्षेश्वर तिवारी बिहार का फेमस गाना ठोंक देंगे कट्टा से,आइए ने हमरे बिहार में सुना कर इलाके में दबंगई करता था। चर्चा यह भी है कि आरोपी धमकी देता था कि उसके इलाके में आकर कोई भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकता है।
————————-