-कलर फोटो स्टेट कॉपी पर कर डाला करोड़ों का गबन
-13.50 करोड़ की निकली धनराशि,आरोपी हुए गिरफ्तार
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। जहां एक ओर आम आदमी लोन या फिर अपनी जमापूंजी निकालने के कई घंटों पर कागजी कार्रवाई पूर्ण करता है। वहीं रूद्रपुर इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक देवेंद्र सिंह और सहायक प्रबंधक महिला प्रियम सिंह ने कैसे फर्जी कलर फो टो कॉपी के चेक,व आदेश पत्र बनाकर 13.51करोड़ का सरका री पैसा गबन दिया।
:जानकारी:
दो सितंबर को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने इंडसइंड बैक में खुले संयुक्त एनएच के काला खाते से 13.51क करोड़ की धनराशि कई बैक खातों में स्थानांतरित करने का मु कदमा दर्ज करवाया था। जिसकी भनक विभाग को भी नही। प ता चला कि तीन फर्जी चेक व दस्तावेज के आधार पर बैंक ने भु गतान किया। तफ्तीश में शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
——————–
बोले एसएसपी:-इंडसइंड बैंक बना गबन का हेड आफिस
बुधवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी,एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके,एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि दो सितंबर को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें काला एनएच व एसएलओ के संयुक्त खाता बैंक इंडसइंड से फर्जी तरीके से 13.50करोड़ का मुआवजा राशि गबन किया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस की गठित विशेष टीम ने दो दिन जांच के अंदर ही इंडसइंड बैंक रुद्रपुर के शाखा प्रबंधक देवेंद्र सिंह निवासी निवासी 69 अपना घर कुंडेश्वरी रोड काशीपुर और सहायक शाखा प्रबंधक प्रियम सिंह निवासी आवास विकास नियर एलआईसी रुद्रपुर के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगे। जिस के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से संयुक्त खाता संबंधी फर्जी दस्तावेज,सीसीटीवी कैमरे सहित कई अहम सबूत भी बरामद किए है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की साइबर टीम ने 13.51करोड़ की गबन राशि में से 7.50करोड़ की धनराशि को भी फ्रिज कर दिया है। जो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की थी। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। साथ ही चिह्नित तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
——————