Ni
-अल्मोड़ा के सल्ट के पास हुआ हादसा
-45 यात्री थे सवार,घायलों को रामनगर लाया गया
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। सोमवार की सुबह अल्मोड़ा के पास सल्ट में एक ऐसा हादसा हो गया है कि बस में सवार 20 यात्रियों की मौत हो गई,जबकि कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को रामनगर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बताते चले कि पौड़ी गढ़वाल के किनात से रोडवेज की एक बस अल्मोड़ा के लिए रवाना हुई। जिसमें 45 यात्री सवार थे। सोमवार की सुबह जैसे ही बस अल्मोड़ा सल्ट मर्चुला के समीप कुपी पर प हूंची। तभी बस का एक्सल टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी और बचाव कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक राव त ने हादसे में 20 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की और कई यात्रियों की नाजुक हालत को देखते हुए रामनगर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस हादसे से पूरा कुमाऊं दहला गया।
—————————
कोट
सीएम धामी ने जताया दुख,जांच के आदेश
रूद्रपुर। गहरी खाई में गिरी बस में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कुमाऊं आयुक्त को हादसे की जांच के आदेश दिए। साथ ही मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
————————-
कोट
सीएम के आदेश एआरटीओ निलंबित
रूद्रपुर। रोडवेज बस का एक्सल टूटने के बाद हुए दर्दनाक हादसे के कारण सीएम धामी काफी नाराज दिखे। उन्होंने तत्काल पौड़ी व अल्मोड़ा के संबंधित इलाके के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया। वहीं प्रकरण की विभागीय जांच के भी आदेश दिए।
————————-