-फेल हुई पुलिस की किले बंद व्यवस्था
-हालात बेकाबू होता देख,पुलिस ने बदली नीति
खबर तफ्तीश रिपोर्ट,रूद्रपुर।
सीबीआई जांच और तीन हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने का मुददा उठाते हुए जब महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की आक्रोश जुलूस पुलिस कार्यालय पहुंचा। तो तीन बार हालात बेकाबू होने लगे। जिसको रोकने के लिए पुलिस को सुई चुभोकर प्रदर्शनकारियों को रोकना पड़ा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष को कई बार उठाकर हिरासत में लेने की कोशिश भी की,लेकिन महिलाओं के उग्र तेवर ने विफल कर दि या।
हुआ यू कि जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाओं की भीड़ ने दो बैरिकेडिंग गिरा कर तीसरा गिराने की कोशिश की। वैसे ही बैरिकेडिंग गिरता देख,पुलिस ने अपनी रणनीति को बदल दिया। फिर शुरू हुआ सुई चुभाने का सिलसिला। महिला नेत्रियों का आरोप था कि महिला पुलिस कर्मियों ने हाथों में सुई चुभाकर प्रोटेस्ट को रोकने की कोशिश की। जिसे देखकर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का पारा चढ़ गया और उन्होंने तीसरी बार बैरिकेडिंग पर चढ़कर विरोध जताना शुरू कर दिया। जिसके चलते हालात बेकाबू होने लगे और जबरदस्त धक्का-मुक्का शुरू हो गई। एक और महिलाएं बैरिकेडिंग तोड़कर की कोशिश कर ने लगी। वहीं दूसरी भारी पुलिस बल उसे बचाने की मशक्कत करने लगा,लेकिन आखिरकार पुलिस बल ने बैरिकेडिंग गिरने से बचा लिया और महिला नेत्रियों को समझाने की कोशिश शुरू क र दी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
——————————