-मामूली विवाद के बाद मनमोहन-साहब में ठनी
-घटना जाफरपुर थाना दिनेशपुर इलाके की
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। कहावत है कि अटूट में जब दरार पड़ती है, तो वह रिश्ता कब दुश्मनी में बदल जाता है। यह कहावत नेतान गर के मनमोहन सिंह और मिलक खानम रामपुर निवासी साहब सिंह उर्फ साबी पर सटीक बैठती है। कभी जिगरी यार होने वाले दोनों दोस्त आज एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। यही नफरत शनिवार की देर रात्रि थाना दिनेशपुर के जाफरपुर इलाके में देखने को मिली।
जब मनमोहन सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था कि तभी दोनों जिगरी यार आमने सामने हो गए और देखते ही देखते दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत पैदा कर दी। जिसमें मनमोहन की ओर से चार और साहब सिंह व रख दीप सिंह गोली लगने के बाद घायल हो गए। सूचना मिलते ही था ना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके से 12 बोर,315 बोर व पिस्टल के कई खोखे बरामद की। गोलीकांड कितना भयानक था कि वह थार गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। थार गाडी पर गोलियों के निशान दोस्ती की नफरत को बयां कर रहे है।
===================