-हिस्ट्रीशीटर गोपी का क्या था आने का मकसद
-क्यो होना चाहता था नगर कीर्तन में शामिल
न्यूज देवभूमि,रूद्रपुर। शहर में निकलने वाली नगर कीर्तन में दो तमंचे,दो तलवार व एक फरसा लेकर आखिरकार बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी क्यो आना चाहता था। पुलि स गिरफ्त में आरोपी बार-बार बदलता रहा अपनी कहानी।
गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह की होशियारी ने एक बड़ी वारदात को विफल कर दिया है। पकडे गए आरोपी गोपी की कार संख्या यूके 06 बीडी 0782 से लोडेड 315 बोर के दो तमंचे,दो तलवार,एक फरसा बरामद हुआ। जब पूछा,तो आरोपी ने बताया कि नगर कीर्तन में शामिल होने आया था,जबकि आरोपी निहंग वाली वेशभूषा में था। जब पड़ताल हुई,तो आरोपी पर बिलासपुर व रुद्रपुर में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज निकले। पुलिस आरोपी के नगर कीर्तन में आने की वजह को जानने की कोशिश कर रही है।
————————–