-नशेड़ी ने बना लुटेरा,ईट से कुचल डाला सिर
-मामला दिनेशपुर का,हत्यारा राहुल गिरफ्तार
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
थाना दिनेशपुर इलाके के गांव बुक्सौरा में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक का लहूलुहान शव मिला था। जब मृतक के बेटे ने गुरमीत सिंह ने शव की शिनाख्त अपने पिता जगदीश सिंह नाम से की। घटनास्थल पर खून से लथपथ टुकडे निर्मम हत्या का इशारा कर रहे थे।
जब दिनेशपुर पुलिस ने 21 सितंबर को खुलासा किया,तो पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि वार्ड-तीन दिनेशपुर निवा सी नशेडी राहुल विश्वास है। जिसने नशे के पैसे नहीं होने पर बुजुर्ग की हत्या कर लूटी गई बाइक व मोबाइल लूट ली थी। इस पर भी नशे की चाह खत्म नहीं हुई,तो आरोपी ने गदरपुर के 91 वर्षीय बाबू लाल जो कि चाय पकौड़े बेचने वाले पर भी कातिलाना हमला कर छह हजार लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
——————————