-अधिवक्ता विवेक फरार,गौरी-अजय गिरफ्तार
-शिक्षक को ब्लैकमेल कर हड़पे 3.65लाख
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
शहर में लोगों को हनी ट्रैप के मायाजाल में फंसाकर लाखों रूप ये हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। एएचटीयू और को तवाली रूद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जहां पंत कॉलोनी कि च्छा निवासी गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा और रंपुरा बस्ती निवा सी अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया,जबकि हाईकोर्ट के अधि वक्ता रहे विवेक कुमार गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता की सरगर्मी से त लाश शुरू कर दी।
हनी ट्रैप गिरोह ने काशीपुर के एक सेवानिवृत शिक्षक को अप ना शिकार बनाया। साजिश शुरू हुई 28अगस्त को। जहां गौरी नाम की महिला शिक्षक की दुकान पर आती है और पानी पीने के बाद रूद्रपुर आने पर कॉल किए जाने का निमंत्रण देती है औ र जब शिक्षक 31 अगस्त को परिचित से मिलते आते है। तो महिला ने चाय पीने के बहाने एक मकान पर ले गई और अपने कपड़े उ तार कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसमें विवेक नाम का युवक खुद को हाईकोर्ट का अधिवक्ता,अजय गुप्ता खुद को प्रधान व एक अज्ञात युवक एंटी हयूमन क्राइम पुलिस का बताते हुए चा कू की नोक पर शिक्षक से 3.65लाख हड़प डालते है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि अधिवक्ता अभी फरार चल रहा है। 12 सदस्यीय गिरोह का भी जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है।
————————–