-सितारगंज का है मामला,हत्यारे को भीड़ ने पीटा
-पुलिस के किया सुपुर्द,तीन बार मारे चाकू
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। सितारगंज में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां दुकान-मकान के बंटवारे को लेकर सगे बड़े भाई ने ही छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी औ र आखिरी में उसका गला ही रेत डाला। जिससे तडप तडप कर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सितारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले गुरविंदर मेहनत मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता है। उसका अपने बडे भाई फरीदपुर पंजाब निवासी कुलदीप सिंह दुकान और मकान को लेकर संपत्ति विवाद 20 सालों से चल रहा है। रविवार को अचानक कुलदीप सोची समझी साजिश के तहत सितारगंज आता है और अचानक धारदार चाकू निकालकर छोटे भाई गुरविंदर का गला रेतना शुरू कर देता है। इसी झडप के बाद फिर त बाडतोड चाकू के प्रहार से भाई की हत्या कर दी। जिसे देख स्थानीय लोगों ने पकड़कर हत्यारे भाई की पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जघन्य हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
————————-