-फर्जी पेटीएम में दिखाता है भुगतान-फर्म का नाम
-शहर के चार दुकानदारों को लगा चुका है चूना
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
जहां इंसानों को ठगने के लिए साइबर अपराध बढ़ा है। वही अब फर्जी पेटीएम गैग भी शहर में सक्रिय हो गया है। जो दुकानों पर जाकर मनचाही खरीदारी करता है और भुगतान के नाम पर फर्जी पेटीएम कर दुकानदारों को हजारों-लाखों का चूना लगा डाल ता है।
जी हां शहर में पिछले कुछ दिनों से चार दुकानों पर एक संदिग्ध आता है और मनचाहा हजारों का सामान खरीदता है और पेटीए म पर भुगतान का मैसेज भी दिखाता है। जिसमें संबंधित दुकान का नाम आता है और भुगतान का मैसेज भी,लेकिन जब दुकानदार खाता बैलेस चेक करता है,तो कोई भी भुगतान नहीं होता है। संदिग्ध की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसे कारोबारी अच्छी तरह से पहचान ले और सजगता के साथ अपना कारोबार करें।
—————————–