दो-दो आईपीएस की हत्या की धमकी देना वाला दबोचा
-चेन्नई के होटल से दी थी धमकी भरी वीडियो वायरल
-एसएसपी बोले:-नशेड़ी-मानसिक रोगी है आरोपी
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। खुद को लॉरेस बिश्नोई का सबसे बड़ा गुर्गा बताकर बरेली और ऊधमसिंह नगर के आईपीएस कप्तान को की हत्या करने की धमकी देने वाला आरोपी अभिषेक गिरफ्तार हो गया है। चेन्नई के एक होटल में बैठकर आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
:-विस्तृत जानकारी:-
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक लाइव आता है और खुद को लॉरेस बिश्नोई का सबसे बड़ा शूटर बताते हुए सबसे पहले एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी को अपनी फोर्स लगाने व खुद को बचाने की धमकी देता है। धमकी देता है कि वह आवास में घुसकर हत्या करेगा। इसके अलावा उसकी दूसरी लाइ व वीडियो आती है। जिसमें वह बरेली के एसएसपी की भी हत्या किए जाने जैसे धमकी भरी बातें कर रहा था। जैसे ही वीडियो वायरल हुई। वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और फिर एसओजी,एसटीएफ और थाना पंतनगर पुलिस सक्रिय हो गई। दो दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस टीमों ने अभिषेक मिश्रा नाम के युवक को चेन्नई स्थित एक होटल से दबोच लिया।
:-बोले एसएसपी:-
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशे का लती है। जिससे तंग आकर परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी। तभी से यह खुन्नस रखने लगा। साथ ही चिकित्सीय परीक्षण में युवक मानसिक रोगी है। जिसके बाद आरोपी बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए फिलहाल स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है,क्योकि आरोपी बरेली,जयपुर में भी इसी प्रकार का मुकदमा दर्ज है।
———————–