फिर आया एनएच घोटाले का जिन,13.50 करोड़ का गबन
– एनएच एसएलओ समीक्षा में हुआ खुलासा
– बैंक में झापा, तीन चेक से निकली रकम
खबर तफ्तीश,रुद्रपुर। चर्चित एनएच 74 घोटाले का जिन एक बार फिर सामने आ गया है। जहा किसी अधिकारी या फिर कर्मचारी की ने मुआवजा राशि की 13.50 करोड़ फर्जी हस्तक्षार कर निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आला अधिकारियो में हड़कंप मच गया और देर रात्रि को टीम ने बैंक खुलवा कर झापा मार कारवाई की।
बताते चले कि सोमवार को डीएम ऑफिस के एस एल ओ कार्यालय में एनएच 74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एस एल ओ की एक समीक्षा बैठक होती है जब एसएलओ का खाता जांचा गया, तो उसमें से 13.5o करोड़ की रकम निकाले जाने का खुलासा हुआ। साथ ही पता चला कि करोड़ो की रकम एसएलओ के फर्जी दस्तखत करके निकाली गई हैं। बस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में निकालने का पता चला। देर रात्रि को ही एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा, एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी निहारिका तोमर, एनएच के अधिकारी फोर्स के साथ नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक पहुंच गए। उन्होंने बैंक का शटर गिरकर अधिकारी और कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। जांच में पता चला कि तीन चेक के जरिए करोड़ों की रकम का गबन किया गया। करीब पांच घंटे बाद एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि एनएच के खातों का मासिक मिलान होता है। मिलान के दौरान पता चला कि 13 करोड़ रुपये गायब हैं। बैंक में आकर पता चला कि एसएलओ ऊधमसिंहनगर के फर्जी हस्ताक्षर से तीन अवैध चेकों के माध्यम से 13 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि निकाली गई थी। इसके अलावा बागपत के एसएलओ के फर्जी हस्ताक्षर से एक अवैध चेक से चार करोड़ 41 लाख रुपये इसी बैंक के जरिए निकाली गई थी। यह एनएच के खाते में सुरक्षित धनराशि है, इससे मुआवजा बांटते हैं। यह एनएच 74 के नाम से पुराने चेकों के माध्यम से भुगतान का मामला है। कुछ चेक 28 अगस्त और कुछ 31 अगस्त को लगाए गए हैं।