शर्मनाक:-छह साल की मासूम भांजी,हैवान बना मामा
-हैवान मामा को हुई बीस साल की सजा
-थाना आईटीआई काशीपुर का था मामला
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। मामा-भाजी के रिश्तों को तार-तार करने वाले हवस के हैवान मामा को अदालत ने बीस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला इन लोगों के लिए सबब हो गा। जो पाक रिश्तों को दागदार करते है।
दुष्कर्म प्रकरण में ठोस पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक उमेश कुमार कुमार ने वर्ष 2019 थाना आईटीआई छह साल की नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण में अदालत के सामने सात गवाह पेश कर दोषी मामा को सजा दिलवाई। वहीं एफटीएससी न्यायाधीश संगीता आर्या ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद दोषी मामा को बीस साल कठोर कारावास और पचास हजार रुपये अर्थदंड देने का फैसला सुनाया और प्रदेश सरकार को यह भी आदेशित किया कि एक लाख प्रतिकर दे। अदालत के इस फैसले से रिश्तों को नहीं समझने वाले हैवानों के लिए सबक होगा।