खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। शुक्रवार की देर रात्रि काशीपुर हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से घायल बुलैट सवार विजय नगर दिनेशपुर निवासी 26 वर्षीय करमजीत सिंह को कार सवार राहगीर द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। वहां आपातकक्ष में तैनात डॉक्टर प र लापरवाही बरतने का आरोप लगने लगा। आरोप था कि डॉक्ट र ने कार में घायल पड़े युवक का बिना उपचार किए ही मृत घोषि त कर दिया और बाद में युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने हंगामा भी काटा। बताया जा रहा है कि युवक बुलैट से अपने घर लौट रहा था कि दानपुर के पास एक बोलेरो ने टक्कर मार दी थी। खून से लथपथ युवक सड़क किना रे पड़ा रहा और जब तक उपचार मिलता। उसकी मौत हो गई।
————————–
पढिए:-हाईवे पर पड़ा रहा 26 वर्षीय युवक करमजीत -डॉक्टर की लापरवाही,घायल का नहीं हुआ उपचार -उपचार के अभाव में युवक की हुई मौत
