Headlines

देखिए:-15 राज्यों में फैला था 49.99 ठगी के गैंग का जान -ऑनलाइन गेमिग के नाम पर देते थे झांसा -दो साइबर दबोचे,दो अभी है फरार

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। 49.99 हजार की साइबर ठगी जितनी छोटी दि खने में लगती है। उसका खुलासा उससे भी बड़ा है,क्योकि कोतवा ली पुलिस द्वारा मनोज सैनी और अजय सैनी के दो साइबर ठगों को गिरफ़्तार किया है,जबकि पुष्पेंद्र व सतपाल अभी फरार चल रहे है।
पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना सहित 15 राज्यों में धोखाधड़ी कर चुके है। जिसमें करोड़ों की लेनदे न के सबूत भी मिले है। शांति कॉलोनी निवासी हरबंस लाल से 49.99 हजार की साइबर ठगी पहला ट्रायल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *