Headlines

पढिए:-धधकी आग,युवाओं ने दिखाई हिम्मत -आवास विकास इलाके की है घटना -कमरे में रखा सारा सामान स्वाहा

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। मूल रूप से बागेश्वर निवासी ज्योति कनवाल आवास विकास स्थित रिंग रोड पर दोमंजिला मकान में किराए पर र हती है। मंगलवार की सुबह वह रोजमर्रा की भांति ड्यूटी पर गई थी और कमरे को ताला लगा दिया था। दोपहर बारह बजे के करीब अचानक कमरे से धुआं व आग की लपटे उठता देख। आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और जैसे ही दरवाजा तोडा ही था कि आग की लपटे आसमान छूने लगी। जिसे देखकर वहां खड़े युवक अंकुर तिवा री औ र कबीर नारंग सीज फायर लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती। उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया,लेकिन अग्निकांड में सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि अग्निकांड से दो लाख के करीब का सारा जल गया।
———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *