Headlines

पढिए:-जनता की आस्था पर भारी पड़ा देशी शराब का ठेका -धार्मिक स्थलों से घिरा हुआ है शराब का ठेका -तीन वार्डों के पार्षदों की चुप्पी पर जनता भी हैरान

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
बताते चले कि इंदिरा कॉलोनी में पिछले कुछ दिन पहले ही देशी शरा ब का ठेका खोला गया,लेकिन सोचने वाली यह है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खुला है। उसके ठीक सामने रामलीला कमेटी प्रांगण,उसके बिल्कुल बगल में महावीर वाटिका पार्क,ठीक सामने जैन मंदिर और ठेके के पीछे चंद कदमों की दूरी पर एक चर्च भी है। इसके अलावा जिस स्थान पर ठेका खुला है। उसके नजदीक मार्केट के अलावा सब्जी-फंड की दुकानें भी है। जहां प्रतिदिन आदर्श कॉलो नी वार्ड-30,सिह कॉलोनी वार्ड-33 और इंदिरा कॉलोनी वार्ड 34 के लोगों की आवाजाही रहती है। भीड़भाड़ वाले स्थान के अलावा चार -चार धार्मिक स्थलों से घिरा होने के बाद अ भी तक चुने हुए स्थानीय वार्ड पार्षदों ने इसका विरोध नहीं कि या। शुरूआती दौर में एक बैठक जरूर की थी,लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया और निय मों,आस्था और जन भावनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए शराब का ठे का धड़ल्ले से संचालित है। वहीं चुने गए पार्षद एक-दूसरे का वार्ड होने का हवाला देते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भाग रहे है, जब कि पार्षदों को जनता की भावनाएं और आस्था को देखते हुए एक जु ट हो जाना चाहिए था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्षदों की चुप्पी पर वा र्ड की जनता भी हैरान है और खुद ही संगठित होकर आंदोलन की रणनीति बना सकती है।
——————————
कोड
वार्ड-30 में इंदिरा कॉलोनी का कुछ हिस्सा आता है। जिसके अंतर्गत ही देशी शराब का ठेका खोला गया है। यह बात ठीक है कि ठेका धार्मिक स्थल व धार्मिक पार्क के घिरा हुआ है और अक्सर यहां पर धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम भी होते है। ठेका खुलने की सूचना पर बैठ कर रुकवाने का प्रयास किया,लेकिन अन्य वार्डो के पार्षद का साथ नहीं मिला। बावजूद इसके वह खुद जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को आपत्ति पत्र देकर ठेका निरस्त कराने की कोशिश करेंगे।
गौरव खुराना,वार्ड-30 पार्षद
—————————-
कोड
तीन वार्डो एवं चार आस्था के केंद्रों के समीप देशी शराब का ठेका खोलना दुर्भाग्यपूर्ण है,क्योंकि खरीदारी के अलावा कुछ शैक्षिक संस्थान भी नजदीक है और अक्सर स्कूली विद्यार्थियों एवं जनता की भीड़ भाड भी रहती है,क्योकि वार्ड-30 में ठेका आता है। यदि वार्ड पार्षद पहल करते,तो वार्ड 33 की जनता के साथ आंदोलन होता है। बावजूद इसके वह जल्द ही डीएम को ज्ञापन देंगे।
सुशील चौहान,वार्ड-33 पार्षद
—————————–
कोड
देशी शराब के ठेका वार्ड-30 में आता है और उसके सामने वाला वार्ड 34 उनके पार्षदी का इलाका है। वार्ड-30 के पार्षद के अलावा उनके वार्ड की जनता ने भी कोई विरोध नहीं किया। जिस कारण उनके द्वारा भी कोई विरोध या फिर आंदोलन की रणनीति नहीं बनाई, जब कि शि व नाटक क्लब यानी रामलीला मंचन कमेटी के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों को आगे आना चाहिए था। यदि ऐसा हुआ,तो वह भी अपना समर्थन देगे।
इंद्रजीत सिंह,वार्ड-34 पार्षद
——————————
कोड
नई शराब नीति के अनुसार ठेका शराब की दुकान से 100 मीटर के दायरे पर धार्मिक स्थल या फिर शिक्षक संस्थान नहीं होने चाहिए। यदि इंदिरा कॉलोनी में खुला देशी शराब के ठेके का स्थलीय निरीक्ष ण किया जाएंगा और यदि कोई भी जनप्रतिनिधि या फिर जनता की शिकायत आती है। तो प्रकरण की जांच कर निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएंगी।
महेंद्र बिष्ट,आबकारी निरीक्षण
————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *