खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि 28 फरवरी की शाम छह बजे लंढौरा कस्बा में आपसी विवाद के चलते ओम खेड़ी मंगलौर हरिद्वार निवासी राहुल उर्फ रूपेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मातावाला हसन बाग मंगलौर निवासी इकराम को गोली मारकर हत्या कर दी थी,जबकि ताजीम नाम का युवक घायल हो गया था। हत्याकांड में नौशाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और तत्काल फरार मुख्य हत्यारोपी राहुल उर्फ रूपेश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह और मंगलौर थाना निरीक्षक शांति कुमार गंगवार को पांच मई को सूचना मिली कि मुख्य हत्यारोपी राहुल उर्फ रूपेश को हरिद्वार में देखा गया है। जिसके बाद संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर मंगलौर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
———————
पढिए:-इकराम हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल गिरफ्तार -एसटीएफ-हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई -25 हजार का था इनाम,फरवरी को हुई थी हत्या
