खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
गुरुवार को तराई किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क सहित किसान व टी.डी.सी अंशधारक डीएम कार्यालय के मु ख्य गेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि टी.डी. सी का उन्नत बीज देश-विदेश में विख्यात है और भारतवर्ष के किसा नों का पसंदीदा बीज होता है। जिससे टी.डी. सी को भी करोड़ों की आय होती है। बावजूद इसके कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने पंतनगर एयर पोर्ट की आड़ में टी.डी.सी के अस्तित्व को समाप्त करने की पटकथा लिखी और कई सौ करोड़ की ध्वस्तीकरण निविदा को महज 6.49 करोड़ में एक ही फर्म को नीलाम कर दी,जबकि सार्वजनिक निविदा की धनराशि से ही टी.डी.सी के अस्तित्व को बचाया जा सकता था, लेकिन विस्तारीकरण की आड़ में मटकोटा,बाजपुर तक का बीज विधायन संयंत्र को भी खुद बुर्द कर दिया। इस दौरान किसानों और अंश धारकों ने ऐलान किया कि यदि जल्द ही टीडीसी के अस्तित्व को पुनर्जीवित और निविदा घोटाले की सीबी आई जांच नहीं हुई,तो महापंचायत कर आंदोलन किया जाएंगा। इस मौके पर राजेंद्र मौर्य,हरेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह शाही,जगदीश सिंह,हरभजन सिंह,बल्ली सिंह चीमा,सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।