रूद्रपुर। भुरारानी के रहने वाले एक युवक से फर्जी शादी कर लाखों रुपये की फिरौती मांगने वाली शातिर लुटेरी दुल्हन हीना उर्फ अंकिता उर्फ निकिता को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। जब कप्तान ने खुलासा किया,तो हिना रावत के कारनामों को देख पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
शनिवार को लुटेरी दुल्हन कांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि छह जून को भुरारानी के रहने वाले दीपक कक्कड़ ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल पर अंकिता शर्मा नाम की युवती की कॉल आई थी। जो खुद को हाईकोर्ट का अधिवक्ता बता रही थी और युवती ने पहले स्टील ग्रीटिग का ठेका देने के नाम पर पांच लाख की ठगी की और उसके बाद प्यार का नाटक कर 27 मार्च 2025 को गदरपुर स्थित धार्मिक स्थल में शादी भी की। शादी के चंद दिन बाद ही अंकिता ने धमकी दी कि यदि उसे 30 लाख रुपये नहीं दिए,तो हत्या करवा दे गी या फिर खुद सुसाइड कर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाएंगी। बाद में पता चला कि शादी करने वाली युवती का नाम अंकिता शर्मा नहीं,बल्कि कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी हिना रावत उर्फ निकिता है और फर्जी दुल्हन कर फिरौती मांगना उसका मकसद था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया और जैसे ही प्रारंभिक जांच की,तो लुटेरी दुल्हन हिना का आपराधिक इतिहास भी सामने आया। जिसमें कई हथकंडे अपनाकर ठगी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
लुटेरी दुल्हन हिना उर्फ अंकिता उर्फ निकिता गिरफ्तार -शादी कर मांगी थी 30 लाख की फिरौती -खुद को बताया था हाईकोर्ट का अधिवक्ता
