Headlines

पढिए:-बाबा राम भगत के बहरूपिया पन की वायरल हुई वीडियो -शिव तांडव कर,लोगों का बना रहा है बेवकूफ -गड्ढे में दिखा रहा सांप व चमकता सिक्का

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। खौफ-लालच-चमत्कार का मिश्रण दिखाकर महिला की अस्मत से खिलवाड़ करने और करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मायावी ढोगी बाबा के बहरूपिया पन की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जिसमें कभी ढोगी शिव तांडव का जनता को बेवकूफ बना रहा है,तो दूसरी वीडियो में गड्ढे में सांप व चमकता सिक्का दिखा कर भ्रमित कर रहा है। बाबा की वायरल वी डियों इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताते चले कि कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी मायावी बाबा को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया था। जिसने महिलाओं और लोगों को देवी का अवतार बताते हुए अपने जाल में फंसाया और एक महिला की अस्मत से खिलवाड़ भी और दो लोगों से बीमारी ठीक करने, कमरे में खजाना गड्ढा होने के अलावा काली छाया जैसे भ्रामक मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने वशीकरण की विद्या का दुरुपयोग किया और महिलाओं की अस्मत लूटने के अलावा करोड़ों की ठगी को भी अंजाम दिया। मंगलवार को ढोगी बाबा राम भगत की गिर फ्तारी के बाद बुधवार को बहरूपिया बाबा के ढोंग की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। एक वीडियो में ढोगी शिव का वेश धारण कर शिव तांडव कर रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में सां प को गले में डालकर लोगों को बेवकूफ बना रहा है,जबकि तीस री कथित वीडियो में बाबा गड्ढे में बैठे सांप व कुंडली में चमकता हुआ सिक्का दिखा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बाबा के शिकार लोगों की आपबीती की पुष्टि भी होने लगी है। जो कि पुलिस तफ्ती श में काफी कारगर साबित होगी। अब पुलिस भी बाबा के बहरूपिया पन की वीडियो को इकठ्ठा कर अपने साक्ष्यों में शामिल करने की तै यार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *