Headlines

पढिए:-दिल्ली जाने की तमन्ना,छह नाबालिग बरामद -पिथौरागढ़ से बिना बताएं हुए थे फरार -जेब खर्ची की इकठ्ठा,खटीमा से किए बरामद

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी छह नाबालिग बच्चे बिना बताए लापता हो गए और काफी खोज बीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। तो पिथौरागढ़ पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता होने की फोटो सहित खबर चंपावत, टनकपुर और ऊधमसिंह नगर पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही खटीमा पुलिस अलर्ट हो गई और पिथौरागढ़ और खटीमा पुलि स ने दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसों में सघन चेकिं ग अभियान शुरू कर दिया और कड़ी मशक्कत के बाद आखिर कार छह नाबालिग बच्चों को दिल्ली जा रही रोडवेज की बस से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में नाबालिग बच्चों ने बता या कि उन्हें दिल्ली देखने की बहुत तमन्ना थी,तो सभी ने दो माह पहले ही दिल्ली जाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने दो माह पहले से ही जेब खर्च का पैसा इकठ्ठा किया और बिना बताए ही घर से फरार हो गए। बताया कि वह राहगीरों से दिल्ली जाने और दिल्ली बस कौन सी है। इसका पता करते रहे, लेकिन पुलि स ने दिल्ली देखने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने बच्चों को अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां बेहतर पुलिसिंग दिखती है। वहीं अभिभाव कों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे और जनपद पुलिस की काफी प्रशंसा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *