-दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
-दो करोड़ का है नुकसान,मचा हड़कंप
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। कोतवाली इलाके के गांव मलसा-मलसी रोड़ स्थित आशीष सक्सेना की अर्थव इंडस्ट्रीज है। जो कि प्लास्टिक दाना बनाने का काम करती है। शनिवार की सुबह छह आसपास के लोगों ने देखा कि बंद पड़ी फैक्ट्री से काला धुंआ निकल रहा है और इसकी सूचना तत्काल फैक्ट्री स्वामी को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी सीएफओ संजीव कुमार,कोतवाल मनोज रतूड़ी,एसएस आई ललित मोहन रावल भी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान जैसे ही फायर फाइटर ने फैक्ट्री का शटर तोड़ा। तो आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरे फैक्ट्री परिसर में फैलने लगी और देखते ही देखते आग गोदाम तक पहुंच गई। जहां तैयार प्लास्टिक दाना रखा हुआ था। भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां लगी और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर,फैक्ट्री स्वामी आशीष सक्सेना ने बताया कि फैक्ट्री गोदाम में तैयार प्लास्टिक दाना रखा जाता है और अग्निकांड से करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
———-