खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय,एसडीएम मनीष बिष्ट,एम.एन.ए नरेश दुर्गापाल,तहसीलदार दिनेश कुटोला की संयुक्त टीम प्रीत विहार कॉलोनी पहुंची। जहां उन्होंने अवैध कॉलोनियों के अलावा अदालत के आदेश के बाद भी उन निर्माण कार्यो को चिह्नित किया। जो कि अवैध ढंग से बन रहे है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बाशिंदों को हिदायत दी कि अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्रीत बिहार का एक बड़ा भू भाग सीलिंग का है और इससे पहले भी 150से अधिक भवनो को ध्वस्त किया था और वर्तमान में अदालत का स्थगन आदेश भी जारी है। बावजूद इसके मौका मुआयना में पाया कि सीलिंग के बडे भू भाग पर कब्जा कर लोग अपने मकान बनवा रहे है। जिसका कोई भी मानचित्र पारित नहीं है । इसके अलावा कुछ ऐसी कॉलोनी भी बन रही है। जो कि अवैध कॉलोनी की श्रेणी में आती है। चिह्नित मकान स्वामियों व कॉलोनी में रहने वाले लोगों को हिदायत दी कि जल्द निर्माण कार्य ध्वस्त कर दे,अन्यथा प्राधिकरण बुधवार से भारी पुलिस फोर्स के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
————————–
पढिए:-प्राधिकरण पहुंचा प्रीत विहार,लोगों में मचा हड़कंप -सीलिंग की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण -बुधवार से शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
