– नर्स हत्याकांड में छात्रों का आक्रोश, पुलिस से धक्का मुक्की
छात्र चोटिल, तोड़ डाले बैरिकेडिंग, हुई नोकझोंक-
दरोगा-सिपाहियों की फटी वर्दी, सीबीआई जांच के साथ एसएसपी के इस्तीफे की उठाई मांग
रिपोर्ट, खबर तफ्तीश,रुद्रपुर। नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने-एसएसपी के इस्तीफे की मांग को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का आक्रोश सड़कों पर आ गया। पुलिस कार्यालय कूच के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच कई बार धक्का मुक्की हुई। इससे गुस्साए छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग को ही तोड़ दिया। जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया, लेकिन छात्र नहीं माने। इसमें जहां छात्र चोटिल हुए। वहीं पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फट गई। चार घंटे तक पुलिस-छात्र झड़प के बाद छात्रों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा और शासन से सीबीआई जांच और एसएसपी को हटाने की मांग की।
शनिवार की सुबह 9 बजे सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में बुलाई गई आपात बैठक में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुई। जहां आधे घंटे की सभा करने के बाद आक्रोशित छात्रों का जनसैलाब जुलूस की शक्ल में नैनीताल हाईवे पर उतर गया और जुलूस की शक्ल में छात्रों ने पहले नर्स के कार्य क्षेत्र फुटेला अस्पताल में हंगामा काटते हुए नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस कार्यालय कूच कर दिया। जब छात्रों की भीड़ पुलिस कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश करने लगी तो भारी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी।
इसके बाद छात्रों का पारा चढ़ गया और गुस्साए छात्रों ने बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया और उस पर चढ़कर मुख्य गेट कूदने की कोशिश करने लगे। जिसकी रोकथाम करते हुए पुलिस ने छात्रों से धक्का मुक्की शुरू कर दी। रूक-रूककर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होती रही। सूचना मिलने पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने छात्रों को समझाने की कोशिश, लेकिन सीबीआई जांच और एसएसपी के इस्तीफे से नीचे कोई समझौता नहीं होने का छात्रों ने ऐलान कर दिया। आरोप था कि जिले के कप्तान का गैर जिम्मेदाराना बयान अपराधियों के मनोबल को बढ़ाता है और नर्स हत्या के वास्तविक दोषी को सजा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मोहम्मद असलम, मोहित शर्मा, हिमांशु सिंह, रजत बिष्ट, सचिन वर्मा, अक्षित छाबड़ा, विक्की गंगवार, रिया मेहता, बॉबी गुप्ता, अनमोज त्रिपाठी, जावेद खान आदि मौजूद रहे।