पढिए:-इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार,तीन बच्चों का निकला बाप
-पत्नी को देने लगा मारने की धमकी
-लुटाने लगा युवती पर मेहनत की कमाई
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। कोतवाली इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा तीन बच्चों का बाप इंस्टाग्राम में एक युवती से मुलाकात करता है और प्रेम प्रसंग के मायाजाल में फंस जाता है। पत्नी ने विरोध किया,तो जान से मारने की धमकी दे डाली।
:-विस्तृत:-
ग्राम बगवाड़ा की रहने वाली रानी का है। जिसकी शादी 17 जून 2009 को उसकी शादी मुकेश कुमार निवासी ग्राम बगबाड़ा के साथ हुई थी। खुशहाल वैवाहिक जिंदगी में तीन बच्चे है,लेकिन अचानक कुछ सालों बाद पति को इंस्टाग्राम चलाने का चस्का ल गा। यहीं मुलाकात प्रिया नाम की लड़ी से प्रेम प्रसंग में बदल ग या। बस क्या था कि इश्क का भूत सिर चढ़कर बोलने लगा। जब पति ने जिम्मेदारी का एहसास करना चाहा। तो पति ने पत्नी की ही हत्या किए जाने की धमकी दे डाली और मेहनत की कमाई को युवती पर उड़ाना शुरू कर दिया। मजबूर होकर विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार ल गाई।