पढिए:- प्रताड़ना के बाद भी विवाहिता ने की पीएचडी की पढ़ाई
-शादी में दिए थे डायमंड जड़ित जेवरात
-50 लाख नकद,मांगी नई फोरचुनर
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। हर पिता का ख्वाहिश होती है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें। ताकि ससुराल में बेटी को हर खुशी मिले, लेकिन रुद्रपुर की रहने वाली विवाहिता ने हर प्रताड़ना को सहते हुए दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा कराया। साथ ही हर प्रताड़ना को सहते हुए अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी कर खुद के पैरों पर खड़ा होने का निर्णय लिया।
:-तफ्तीश:-
डॉक्टर कॉलोनी की रहने वाली आस्था नागपाल की शादी 27 मार्च 2022 को उसकी शादी चिराग कुमार निवासी मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के साथ हुई थी। पिता ने 15 तोले डायमंड जड़ित जेवरात सहित 60 लाख रुपये खर्च किए। कुछ माह बाद ही दहेज लोभी ससुराल ने 50 लाख व एक फॉरचुर्यनर कार मांगना शुरू कर दिया और वर्ष 2022 से लेकर 2023 तक विवा हि ता को मानसिक-शारीरिक यातनाएं देनी शुरू कर दी। अचानक पिता को हार्ट अटैक आया। 30 लाख का खर्च आया। वहीं प्रताडना भी बढ़ती गई। बावजूद इसके विवाहिता ने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण की और उसके बाद दहेज लोभी ससुरालियों को सबक सिखाने की ठानी और कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा या। यह घटना देखने में सामान्य है,लेकिन उन युवतियों के प्रेरणा स्त्रोत भी है। जो संघर्ष करने की बजाए सपनों को साकार नहीं करती। ऐसी युवतियों को आस्था से प्रेरणा लेकर खुद के पैरों पर खड़ा होने की विचार करना चाहिए।
—————————