खाकी का खौफ नहीं,बेरहमी से पीटा युवक
-मामला रंपुरा चौकी इलाके का
-12000 भी लूटे,किया लहूलुहान
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। सोमवार की देर रात्रि सीसीटीवी में एक ऐसी घटना कैद हो गई। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि शहर में खाकी का खौफ खत्म हो चुका है। वीडियो में दो से तीन एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट रहे है और युवक जमीन पर पड़ा होकर जान की भीख मांग रहा है।
वीडियो रंपुरा चौकी इलाके की बताई जा रही है। कई डंडे के प्रहार के बाद जब युवक भागा,तो दबंगों ने उसका पीछा कर पीटकर अधमरा कर दिया। युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक ने 12 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। वहीं रंपुरा पुलिस चौकी ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
-मामला रंपुरा चौकी इलाके का
-12000 भी लूटे,किया लहूलुहान
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। सोमवार की देर रात्रि सीसीटीवी में एक ऐसी घटना कैद हो गई। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि शहर में खाकी का खौफ खत्म हो चुका है। वीडियो में दो से तीन एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट रहे है और युवक जमीन पर पड़ा होकर जान की भीख मांग रहा है।
वीडियो रंपुरा चौकी इलाके की बताई जा रही है। कई डंडे के प्रहार के बाद जब युवक भागा,तो दबंगों ने उसका पीछा कर पीटकर अधमरा कर दिया। युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक ने 12 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। वहीं रंपुरा पुलिस चौकी ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।