देखिए:-पकड़ा गया वन कर्मियों को गोली मारने वाला छब्बी
-छह सितंबर को चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
-पेशेवर है लकड़ी तस्कर,तमंचा भी हुआ बरामद
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। छह सितंबर को वन विभाग की टीम को देखकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने और घायल करने के एक आरोपी वन तस्कर सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी को एसओजी और गदर पुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पेशेवर लकड़ी तस्कर है। जो हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर के सक्रिय गिरोह सरगना संगी गैंग के लिए काम करता है। आरोपी पर हत्या के प्रयास,लकड़ी तस्करी सहित आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरोह को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने ठोस रणनीति बना ली है।
——————————