देखिए:-निडर हो जाएं बेटियां,पुलिस हो चुकी है सक्रिय
-रात्रि 12:08 पर की मदद,एसएसपी हुए गदगद
पर युवती की मदद को पहुंची पुलिस
-खबर तफ्तीश ने धरातल पर परखी व्यवस्था
खबर तफ्तीश,रिपोर्टिंग टीम।
रुद्रपुर:-निर्भया हत्याकांड के बाद जहां रुद्रपुर नर्स हत्याकांड के बाद बहन-बेटियों में खौफ देखने को मिल रहा था। जहां एक पिता को अपनी बेटी और एक भाई को अपनी बहन की चिंता सताती थी। वहीं अब ऊधमसिंह नगर पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो चुकी है। जिसका जीता जागता उदाहरण खबर तफ्तीश की टीम ने जमीनी हकीकत में देखने को मिला। जहां 112 पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस पेट्रोलिंग हाईवे-4 ने तत्काल घबराई युवती के मोबाइल की लोकेशन निकाली और महज छह मिनट के अंदर मदद को पहुंची। पुलिस को देख युवती का साहस बढ़ा और थैंक्स पुलिस बोली।
————————
कोट
क्या था मामला,क्यों पहुंची पुलिस
रूद्रपुर। मामला यह है कि लोहाघाट से एक युवती अपने घर जयनगर के लिए निकली थी,लेकिन सोमवार रात्रि 11:40 बजे रोडवेज बस ने युवती को दिनेशपुर मोड़ अकेले छोड दिया। जहां वास्तव गुप अंधेरा व सूनसान सड़क पर खड़ी युवती घबरा गई और उसने अपने भाई को घबराते हुए फोन किया। भाई ने भी तत्काल 112 पर सूचना देते हुए चिंता जताई। बस क्या था कि हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में तैनात सिपाही मिथुन मेहरा व श्रीनाथ ने गाड़ी दौड़ दी और महज छह मिनट के अंदर सर्विलांस लोकेशन पर पहुंच गए। युवती को भाई के सुपुर्द कर पूर्ण संतुष्ठि के बाद ही जाने दिया।
————————–
कोट
पुलिसकर्मियों ने छोड़ दिया खाना
रूद्रपुर। सोमवार की रात्रि 12:08 बजे 112 पर शिकायत दर्ज हुई थी। उस वक्त पंतनगर-दिनेशपुर पुलिस पेट्रोलिंग हाईवे कार में तैनात सिपाही मिथुन व श्रीनाथ जयनगर स्थित एक होटल में खाना खा रहे थे और मैसेज मिलते ही फौरन खाना छोड़ कर युवती की मोबाइल लोकेशन निकालकर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद युवती से बातचीत के बाद सिपाहियों ने ढाबे पर जाकर खाना खाया। जिससे यह तो साफ है कि बिना समय बर्बाद किए सिपाहियों ने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।
——————————
कोट
कप्तान हुए गदगद,दिए 1500
रूद्रपुर। अपने अधीनस्थों द्वारा कप्तान की महिला सुरक्षा मुहिम का पहला ट्रायल सफल होने के बाद गदगद हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा को जब मामले की जानकारी हुई। तो उन्होंने बिना सोचे समझे हाईवे-चार में तैनात पुलिसकर्मियों को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि सजग जवानों को प्रोत्साहित और लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई।
————————