-आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात है दारोगा
-बाइक को मारी लात,फिर दिखाया रौब
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री का करीबी माने जाने वाले आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है। खटीमा में तैनाती के दौरान दरोगा की दबंगई की चर्चाएं का फी थी कि बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के नाम पर दरोगा बाइक सवार सिख युवक को रोकता है और फिर अचानक बाइक की चाबी निकाल लेता है।
इसके बाद शुरू होती है सीएम के सिंघम दरोगा की दबंगई। आरोप था कि चौकी प्रभारी ने पहले लात मारकर सिख युवक को पीटा और फिर गिरेबान पकड़कर सरेआम अपमानित करता रहा। यहां तक दरोगा बार-बार अपनी नंबर प्लेट भी दिखा रहा है,सत्य ता यह है कि दूसरे वीडियो में बाइक सवार दो ही युवक थे और दरोगा ने बाइक को रोकी। जब एमवी एक्ट की बात करे,तो पुलिस को चेकिंग के दौरान मृदुभाषी भाषा का प्रयोग करना चाहिए और चालानी कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस को हाथापाई करने का अधिकार नहीं दिया।
———————–
कोट
वायरल हुई वीडियो,तो नहीं उठे फोन
रूद्रपुर। जैसे ही पुलिस विभाग के दबंग दरोगा की दबंगई की वीडियो वायरल हुई,तो मीडिया और संभ्रांत लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन मिलना शुरू कर दिया,लेकिन पुलिस के आलाधिकारी मामले को भांप चुके थे और किसी भी आला अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इससे साफ हो गया है कि वास्तव में चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी सीएम का करीबी है।
—————————
कोट
दरोगा के खिलाफ लामबंद हुए संगठन
रूद्रपुर। आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनाती होते ही दरोगा संदीप पिलखवाल कभी व्यापारी से अभद्रता,तो कभी व्यापारी नेताओं से उलझ चुका है। यहां तक कि चौकी में आने वाले फरियादियों की फरियाद भी चौकी प्रभारी नहीं सुनता। जैसे ही युवक से बेवजह हाथापाई की वीडियो वायरल हुई। वैसे ही व्यापार मंडल, सिख संगठन सहित कई संगठनों ने सिटी क्लब में बैठक कर आं दोलन की रणनीति बना ली।
—————————-