देखिए: झोलिया डांस के साथ हुआ खेल का आगाज
-सीएम धामी ने किया प्रादेशिक खेलकूद का शुभारभ
-खेल मैदान में चल रही हैं प्रतिस्पर्धा
खबर तफ्तीश,रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रादेशिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारभ किया। इस दौरान खेल मैदान में झोलिया नृत्य के साथ सीएम का स्वागत भी किया गया।
जहां सीएम ने खोलो को बड़ावा देने, पैरा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का ऐलान किया। साथ ही हरियाणा चुनाव और कश्मीर चुनाव को लेकर भी बयान दिया। देखिए क्या बोले सीएम धामी।