-औद्योगिक आस्थान में मचा रखा था तांडव
-12 मोबाइल,चाकू बरामद,चार लाख है कीमत
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
औद्योगिक आस्थान में मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिकों को कत्ल करने का डर दिखाकर मोबाइल व पर्स लूटने वाले तीन लुटेरों को थाना पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि नशेड़ी दोस्तों का गिरोह,नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल लुटेरा गिरोह बना था।
15 सितंबर को श्रमिक से मोबाइल लूट की वारदात के बाद सीसीटीवी में कैद लुटेरों की सिडकुल पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। दोबारा लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रांजिट कैंप निवासी आयुष सैनी,मछली मार्केट निवासी विशाल स्वर्ण कार, सिडकुल ढाल झोपडी निवासी शिवा वर्मा ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए दोस्तों ने मिलकर मोबाइल लूट करना शुरू कर दिया। जिसका खुलासा एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया।
——————————