– 1,53,176 नशीले कैप्सूल,5949 इंजेक्शन,57050 गोली
-सितारगंज पुलिस की कार्रवाई,दो सौदागर गिरफ्तार
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं को नशेड़ी बनाने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो नशीले कैप्सूल युवाओं को मुहैया करवाते थे और मोटी कमाई करते थे।
कप्तान मणिकांत मिश्रा की कप्तानी में सितारगंज पुलिस और एंटी नारकोटिक्स यूनिट को सूचना मिली कि सिसैया गांव स्थित एक मकान में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप रही हुई है। बस क्या था कि पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर ग्राम मख वारा निवासी राजेश कुमार,हरपाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए 1,53,176 नशीले कैप्सूल,5949 इंजेक्शन,57050 नशीली गोलियां बरामद की। यह खेप इतनी बड़ी थी कि इससे न जाने कितने युवाओं की जिंदगी व भविष्य खतरे में डाल सकती थी। जिसको ले कर कप्तान मणिकांत मिश्रा ने टीम की पीठ भी थपथपाई।
——————————