-डीजीपी अभिनव ने अपना इरादा किया साफ
-मित्र पुलिस की अवधारणा में होगा बदलाव
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर। पुलिस विभाग के बॉस डीजीपी अभिनव कुमार ने साफ कह दिया है कि अब देवभूमि उत्तराखंड बाहरी प्रदेशों के अपराधियों का स्थान या तो स्वर्ग होगा या फिर अस्पताल ।अब मित्र पुलिस की अवधारणा में अब थोड़ा सा बदलाव होगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों एवं प्रदेश के सामान्य नागरिकों के लिए उत्तराखंड पुलिस हमेशा मित्र पुलिस ही रहेगी,लेकिन उन्नतशील प्रदेश देवभूमि को कलंकित करने वाले बाहरी बदमाशों के लिए पुलिस श त्रु ही रहेगी।
मीडिया को दिए बयान में डीजीपी ने कहा कि बाह्य एवं आंतरिक आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी एसटीएफ,पुलिस व उत्तराखंड पुलिस मिलकर कार्य करेगी। इसके लि ए अपराधियों की सूची,जेलों में बंद अपराधी,जमानत पर रिहा या फिर समाज में रहकर आपराधिक गतिविधि करने वाले बदमाशों पर दोनों प्रदेशों की पुलिस निगहबानी करेगी।