देखिए:-गोली की आवाज से अशांत हुई शांत वादियां
-रिवाल्वर से गोली चलाने की वीडियो वायरल
-पुलिस जांच शुरू,कपकोट की बताई जा रही है वीडियो
खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
पहाड़ की खूबसूरत शांत वादियां उस वक्त गोली की आवाज से गूंज उठी। जब एक शख्स अपनी गाड़ी से उतरता है और रिवाल्वर से गोली चलाने लगता है। वीडियो वायरल होने के बाद बागेश्वर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो बागेश्वर के कपकोट की बताई जा रही है। हालांकि बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके का कहना है कि अभी यह तस्दीक करने की कोशिश कर रही है। वीडियो कहां की और गोली चलाने वाला व्यक्ति कौन है,लेकिन जिस प्रकार एक व्यक्ति अपनी बोलेरो गाडी से उतरता है कि शांत वादियों को गोली चलाकर अ शांत करता है। उससे साफ है कि ऐसे टशन बाज व्यक्तियों में खाकी का खौफ नहीं है।
—————————