-दस लाख कीमत की 1.06ग्राम स्मैक बरामद
-बस्तियों में जा-जा कर करते थे सप्लाई
खबर तफ्तीश,रुद्रपुर:-देवभूमि के युवाओं को स्मैकिया बनाने वाले दो सौदागरों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दबोच लिया है और उनके कब्जे से लाखों की कीमत की स्मैक भी बरामद की है। पूछताछ में बताया कि वह बस्तियों में जाकर गली-गली नशे के लती युवाओं को स्मैक मुहैया कराते थे।
एसएसपी ने खुलासे में बताया कि एएनटीएफ टीम रात्रि गश्त पर थी कि बिना नंबर की बाइक पर गुलड़ियां मीरगंज बरेली निवासी अकरम हुसैन और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कि या गया। जिनकी तलाशी लेने पर 106 ग्राम स्मैक व 13 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। बिना नंबर प्लेट बाइक को भी सीज कर दिया। बरामद स्मैक की कीमत दस लाख की करीब है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गली-गली जाकर महंगे दामों पर स्मैक मुहैया कराकर नशे के लती युवाओं को स्मैक की लत लगवाते थे। नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।