देखिए:-कहां आने लगी हाई-फोई हेरोईन जैसा नशा
-एएटीएफ ने दबोचा क्रिस्टल हेरोइन तस्कर
-97.7ग्राम की कीमत है 30 लाख रुपये
न्यूज देवभूमि:-सीमावर्ती ऊधमसिंह नगर में अब हाई फाई लोगों का पसंदीदा नशा हेराईन क्रिस्टल की भी सप्लाई होने लगी है। जिसका तस्कर दबोचते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भारी मात्रा में हेरोईन क्रिस्टल को बरामद करते हुए एक युवक को दबोच लिया।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात्रि एएनटीएफ की टीम गश्त कर रही थी कि संजय नगर खेड़ा निवासी विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल टीम को देख भागने लगा। तो टीम ने घेराबंदी की दबोच लिया और उसके कब्जे से 97.7 हेरो इन क्रिस्टल जैसा महंगा नशा बरामद किया। जिसकी कीमत ही 30 लाख रुपये के करीब आंकी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से यह महंगा नशा सप्लाई करता है और शहर के इस नशे के लती युवाओं को दामों पर सप्लाई करता है। टीम ने तस्कर के पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है।
-एएटीएफ ने दबोचा क्रिस्टल हेरोइन तस्कर
-97.7ग्राम की कीमत है 30 लाख रुपये
न्यूज देवभूमि:-सीमावर्ती ऊधमसिंह नगर में अब हाई फाई लोगों का पसंदीदा नशा हेराईन क्रिस्टल की भी सप्लाई होने लगी है। जिसका तस्कर दबोचते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भारी मात्रा में हेरोईन क्रिस्टल को बरामद करते हुए एक युवक को दबोच लिया।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात्रि एएनटीएफ की टीम गश्त कर रही थी कि संजय नगर खेड़ा निवासी विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल टीम को देख भागने लगा। तो टीम ने घेराबंदी की दबोच लिया और उसके कब्जे से 97.7 हेरो इन क्रिस्टल जैसा महंगा नशा बरामद किया। जिसकी कीमत ही 30 लाख रुपये के करीब आंकी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से यह महंगा नशा सप्लाई करता है और शहर के इस नशे के लती युवाओं को दामों पर सप्लाई करता है। टीम ने तस्कर के पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है।