-थाना दिनेशपुर के मोहनपुर गांव की है घटना
-हत्या कर फेंका शव,फॉरेसिक ने उठाए साक्ष्य
न्यूज देवभूमि:-ऊधमसिंह नगर के थाना दिनेशपुर के गांव मोहनपुर में एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच ग या। युवती की सड़ा-गला शव यह दर्शाता है कि उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में बंद किया और झाड़ियों में फेंक दिया।
सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा,एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ निहारिका तोमर सहित फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और जानकारी के बाद साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। इ स दौरान एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में पड़े एक बड़े सूटकेस में काफी दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस ने मौका मुआयना किया। तो पाया कि युवती की हत्या कर मोड-तोड़ के सूटकेस में भरा हुआ है। दुष्कर्म हुआ है या नहीं। यह अभी जांच का विषय है। फिलहाल हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम लग चुकी है।
——————————