खबर तफ्तीश,रुद्रपुर।
19 जून की रात्रि सितारगंज के बामन पुरी में हुए दुस्साहसिक गोलीबारी प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस कार्यालय में खुलासे के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सितारगंज के गांव बामन पुरी निवासी रंजीत सिंह ने 20 जून को तहरीर दे ते हुए बताया कि 19 जून की रात्रि ग्यारह बजे वह घर पर था कि तभी घर के बाहर कुछ युवक अभद्रता करते हुए घर से बाहर निकलने की धमकी दे रहे थे और दरवाजे में लात मारकर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। हमलावरों के इरादों को भांपते हुए उसने दरवाजा नहीं खोला और जैसे ही दरवाजे से देखने की कोशिश की। तभी हमलावर युवकों ने बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वह बाल-बाल बचा और हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दे पाएं। अंधाधुंध गोलीबारी से जहां परिवार भयभीत हो गया। वहीं इलाके में भी दहशत का माहौल पैदा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर गोलीबारी प्रकरण के आरोपी जनता फार्म निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लबी,गांव नकुलिया निवासी साहब सिंह उर्फ साबे और ढूयोडार सितारगंज निवासी गुरमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों की निशानदेही पर 12 बोर की एक नाली बंदूक व कारतूस भी बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा ही योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
पढिए:=सितारगंज गोलीबारी प्रकरण के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार -19 जून की रात्रि की थी घटना,चलाई थी गोलियां -12 घंटे में खुलासा,पुलिस कार्यालय में खुलासा खबर तफ्तीश,रुद्रपुर।
