खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
18 जून की देर रात्रि खेड़ा बस्ती में सरेराह गोली बारी और हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है, जबकि फरार नाम जद दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि18जून को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देर रात्रि साढ़े दस बजे के करीब कुछ युवक खेड़ा बस्ती बडा पीपल चौराहे पर आता है और एक युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर देते है। शोर शराबा सुनकर कर जब इमरान व उसके पिता मोहम्मद हारून घर से बाहर निकले और युवकों को समझाने की कोशिश करने लगे,तो हमलावर एजाज व रिजवी के इशारे पर नंदन यादव उर्फ चंदन ने पिस्टल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें इमरान के हाथ पर गोली लगी और वह घायल हो गया,जबकि रामकली नाम की महिला बाल-बाल बच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और 20 जून की रात्रि को मुख्य आरोपी नंदन उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर गोलीबारी में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया,जबकि फरार ईजाज व रिजवी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद सर्विलांस के माध्यम से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएंगा।
————————–
पढिए:-खेड़ा गोलीबारी प्रकरण का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार -18 जून की है घटना,दो आरोपी की तलाश तेज -पिस्टल भी हुई बरामद,न्यायालय में किया पेश
