Headlines

पढिए:-हत्या या आत्महत्या:-पेड़ से लटका मिला अभिषेक का शव -दस मिनट बोलकर घर से निकला था युवक -हत्या की जताई आशंका,ट्रांजिट कैंप का है घटना

Spread the love

खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई ,जब एक युवक का शव आग के पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब हत्या या फिर आत्म हत्या की दिशा में तफ्तीश कर रही है,क्योकि परिवार वाले बेटे द्वारा सुसाइड किए जाने से इंकार कर रहे है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को डायल 112 पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिलते है कि गंगापुर रोड़ स्थित एक आम के बाग स्थित पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है। सूचना के आधार पर सीओ सदर प्रशांत कुमार,थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी। प्रारं भिक पड़ताल में पता चला कि 25 वर्षीय अभिषेक अरोरा निवासी फुलसुंगी रविवार की शाम साढ़े नौ बजे घर से यह बोलकर निकला था कि वह दस मिनट में घर आ जाएंगा,लेकिन देर रात्रि तक युवक वापस नहीं लौटा। तो युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन सोम वार की सुबह तडके राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई अरुण कुमार ने बताया कि उसका भाई अभिषेक हंसमुख स्वभाव का था और रेडीमेड की दुकान पर काम करता था और भाई कभी भी सुसा इड नहीं कर सकता है। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *