खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
टी.डी.सी निविदा घोटाले को लेकर लगाई आरटीआई की सूचना नहीं देने पर भड़के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पत्थरचट्टा स्थित टी.डी.सी मुख्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनका आरोप था कि आरटीआई की सूचना नहीं देना महाघोटाले की ओर इशारा कर रही है और वह भी पूर्ण आंदोलन का मन बना चुके है।
मंगलवार की दोपहर तीन बजे धरना देते हुए पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर टी.डी.सी ध्वस्तीकरण की आड़ में करोड़ों की निविदा को महज 6.49 करोड़ में नीलाम कर दी और जिम्मेदार अधिकारी भी मूक दर्शक बने रहे। जिस कारण उन्होंने 24 मई को टी.डी.सी मुख्यालय पत्थरचट्टा में आरटीआई लगाकर सूचना अधिकार मांगा था। बावजूद इसके मुख्यालय कर्मियों ने 259 पन्नों की सूचना की एवज में 628 रुपये भी प्राप्त कर लिए और सूचना भी मुहैया नहीं करा ई। सूचना अधिकार नहीं देना महाघोटाले की ओर इशारा कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अधिकारियों को नींद से जागने के उद्देश्य से ही मुख्यालय पर धरना दिया। बावजूद इस के आरटीआई की सूचना नहीं दी,तो वृहद आंदोलन होगा।
——————–
पढिए:-आरटीआई सूचना नहीं देने पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल -पत्थरचट्टा टी.डी.सी मुख्यालय पर दिया धरना -टी.डी.सी घोटाले को लेकर लगाई थी आर.टी.आई
