-20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा
-डूबता धंधा देख,स्मैक को बनाया कारोबार
खबर तफ्तीश,रुद्रपुर। अपने भाई का स्मैक का धंधा डूबता देख और भाई की जमानत कराने की खातिर एक बहन खुद ही स्मैक की सौ दागर बन गई और गदरपुर पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्ता र भी कर लिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 23 मई को थाना गदरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके 18 टी 4849 पर सवार चिडींपुरा थाना मिलक खानम रामपुर निवासी संजीव राजपूत बताया,जबकि युवती परमजीत कौर निवासी गांव कलकत्ती था ना गदरपुर पकड़ा था। कब्जे से 20 ग्राम स्मैक की पुड़िया भी बरामद हुई। पूछताछ में स्मैक सौदागर महिला परमजीत कौर ने कहानी बता ई कि उसका भाई राजेंद्र उर्फ राजू मादक पदार्थो की तस्करी का धंधा करता है और वर्तमान में एनडीपीएस के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद है। जब भाई का धंधा डूबता देखा,तो उसने जरायम की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया और स्मैक की सप्लाई करनी शुरू कर दी। उददेश्य यह था कि तराई भावर में स्मैक का नेटवर्क खड़ा करना और पैसा कमाकर भाई की जमानत करवाना था।
देखिए:-भाई का धंधा-जमानत को,बहन पर स्मैक सौदागर
