खबर तफ्तीश,रूद्रपुर।
बताते चले कि कुछ दिनों से जिला विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम प्रीत विहार,फाजलपुर महरौला और पहाड़गंज में अवैध निर्मा ण या फिर अवैध मदरसा संचालन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जिसके चलते पहाड़गंज में निर्माणाधीन मकान में मस्जिद बना ने की सूचना पर प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था। बुधवार को भी मिली सूचना के आधार पर एसडीएम मनीष बिष्ट,तहसीलदार दिनेश कुटोला भारी पुलिस फोर्स के साथ पहाड़गंज पहुंचे और निर्मा णाधीन मकान का काम रुकवा दिया और निगम की टीम लगा कर मकान पर हथौड़ा बरसाने का आदेश दिया। जिसके बाद निगम कर्मियों ने निर्माणाधीन मकान को तोड़ना शुरू कर दिया। उधर, एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि नजूल या फिर सीलिंग की भूमि पर बिना नक्शा पारित हुए ही मकान और धार्मिक स्थल का निर्माण किए जाने की शिकायत मिल रही थी और जिस मकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है। उस स्थान पर मकान की आड़ में मस्जिद बनाने का विवाद भी चल रहा है।
——–
पढिए:-पहाड़गंज में चला प्रशासन का हथौड़ा,भवन किया ध्वस्त -भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा प्रशासन -अवैध धार्मिक स्थल बनाने का है आरोप
